कलेक्ट्रेट में ज्ञापन प्राप्त करने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई
ग्वालियर / कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में राजनैतिक, सामाजिक एवं अन्य संगठनों से ज्ञापन प्राप्त करने के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। सप्ताह के प्रत्येक दिन के लिये अलग-अलग एसडीएम व डिप्टी कलेक्टर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही प्रत्येक दिन के लिये लिंक अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ज्ञापन प्राप्त करने के लिये एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री एस के त्रिपाठी (मोबा. 9425490269) को अधिकृत किया गया है। मंगलवार के लिये एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह (मोबा. 9425411601), बुधवार के लिये एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव (मोबा. 895940285), गुरूवार के लिये एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान (मोबा. 9425031860), शुक्रवार के लिये एसडीएम झांसी रोड़ श्री विनोद सिंह (मोबा. 9425338594), शनिवार के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेश कुमार बरहादिया (मोबा. 9926044085) एवं रविवार के दिन ज्ञापन प्राप्त करने के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री नरेशचंद गुप्ता (मोबा. 7747005270) की ड्यूटी लगाई गई है।
श्री एस के त्रिपाठी के लिंक अधिकारी का दायित्व श्री अतुल सिंह को सौंपा गया है। श्री अतुल सिंह के लिंक अधिकारी श्री नरेन्द्र बाबू यादव होंगे। श्री नरेन्द्र बाबू यादव के लिंक अधिकारी श्री अशोक चौहान बनाए गए हैं। श्री अशोक चौहान के लिंक अधिकारी श्री विनोद सिंह होंगे। श्री विनोद सिंह के लिंक अधिकारी श्री सुरेश कुमार बरहादिया बनाए गए हैं। श्री सुरेश कुमार बरहादिया के लिंक अधिकारी का दायित्व श्री नरेशचंद गुप्ता को सौंपा गया है। श्री नरेशचंद गुप्ता के लिंक अधिकारी के रूप में श्री एस के त्रिपाठी की ड्यूटी लगाई गई है। नियत दिवस के अधिकारी एवं लिंक अधिकारी की गैर मौजूदगी में संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन (मोबा. 9425136071) और संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन (मोबा. 8770890895) को ज्ञापन लेने के लिये नियुक्त किया गया है।