प्रवीण दुबे
भोपाल/मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की दिल्ली यात्रा एकबार फिर चर्चा में है। वे गुरुवार की रात्रि विमान से दिल्ली रवाना हुए हैं,उनकी इस बार की दिल्ली यात्रा पर इस कारण सबकी नजर है क्यों कि उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों को अभी तक 4 दिन बाद भी विभागों का बटवारा नहीं हुआ है और समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री विभागों पर अंतिम मुहर लगवाने ही दिल्ली रवाना हुए हैं। संभावना है कि कल शुक्रवार की दोपहर तक मंत्रियों को विभागों का बटवारा कर दिया जाएगा। इससे पूर्व आज डॉ यादव मंत्रिमंडल में शामिल किए गए वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के पार्टी महासचिव पद से स्तीफे की खबर भी आई है। माना जा रहा है उन्होंने अपना स्तीफा देकर पार्टी के एक नेता एक पद के सिद्धांत का निर्वाहन किया है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट तो बना ली है. लेकिन, शपथ के बाद अब तक विभागों का आवंटन नहीं हो पाया है. ऐसे में प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस वार कर रही है तो वहीं बीजेपी पलटवार कर कांग्रेस पर तंज कस रही है. विभाग बंटवारे में हो रही देरी पर विपक्ष सरकार और बीजेपी पर निशाना साध रही है. वहीं बीजेपी विभागों के बंटवारे का संवैधानिक अधिकार बताकर पलटवार कर रही है.
डॉक्टर मोहन कैबिनेट मंत्रियों के शपथ के बाद विभाग बंटवारे में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा कि एमपी के हालत चिंता जनक है. प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, लायन आर्डर बदहाल है. कैबिनेट मंत्रियों को विभाग बंटवारे के लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि सरकार तत्परता के साथ अपनी पूरी गति के साथ काम कर रही है. मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे का संवैधानिक अधिकार मुख्यमंत्री के पास है. यह उन्हें करने दिया जाए और वह आसानी से इसको कर भी लेंगे.