Homeग्वालियर अंचलकल 17 नवम्बर को 1624567 मतदाता सुबह 7 बजे से करेंगे...

कल 17 नवम्बर को 1624567 मतदाता सुबह 7 बजे से करेंगे 90 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

ग्वालियर / ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक निर्धारित है। जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे 90 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 16 लाख 24 हजार 567 मतदाता करेंगे। कुल मतदाताओं में 8 लाख 58 हजार 640 पुरूष मतदाता, 7 लाख 65 हजार 871 महिला एवं 56 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
जिले में कुल 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। इस प्रकार ग्वालियर जिले से 6 विधायक चुनने के लिये 17 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल के निर्देशन में जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता और व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

विधानसभा क्षेत्रवार इतने उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 20 उम्मीदवार, ग्वालियर में 19 उम्मीदवार, ग्वालियर पूर्व में 15 उम्मीदवार, ग्वालियर दक्षिण में 10 उम्मीदवार, भितरवार में 14 उम्मीदवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – डबरा (अजा.) में 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक तो डबरा में सबसे कम मतदाता

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक अर्थात 3 लाख 30 हजार 293 मतदाता हैं। सबसे कम मतदाता जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा अजा. में हैं। यहाँ के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 41 हजार 767 है।

मतदाताओं का विधानसभावार ब्यौरा

 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण – कुल मतदाता 2,51,788 (पुरूष – 1,35,152, महिला – 1,16,633 व थर्ड जेंडर – 3)।
 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर – कुल मतदाता 2,99,765 (पुरूष – 1,58,276 महिला – 1,41,468 व थर्ड जेंडर – 21)।
 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व – कुल मतदाता 3,30,293 (पुरूष – 1,75,031 महिला – 1,55,252 व थर्ड जेंडर – 10)।
 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण – कुल मतदाता 2,58,312 (पुरूष – 1,33,861, महिला – 1,24,440 व थर्ड जेंडर – 11)।
 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार – कुल मतदाता 2,42,642 (पुरूष – 1,28,990, महिला – 1,13,648 व थर्ड जेंडर – 4)।
 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) – कुल मतदाता 2,41,767 (पुरूष – 1,27,330, महिला – 1,14,430 व थर्ड जेंडर – 7)।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments