नई दिल्ली /3 फरवरी 2025 को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी की रिपोर्ट पेश की जाएगी. जेपीसी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में ये रिपोर्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों संस्करणों में प्रस्तुत की जाएगी. इसके साथ ही समिति की ओर से दी गई साक्ष्यों का रिकॉर्ड भी सदन के पटल पर रखा जाएगा. ये रिपोर्ट वक्फ संपत्तियों के कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए किए गए संशोधनों पर आधारित है.
वक्फ विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट पहले ही 30 जनवरी 2025 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी गई थी. जेपीसी ने 29 जनवरी को विधेयक के संशोधित ड्राफ्ट और रिपोर्ट को मंजूरी दी. इसमें वक्फ विधेयक 1995 के 14 क्लॉज और सेक्शन में 25 संशोधनों का प्रस्ताव किया गया. हालांकि विपक्षी नेताओं ने इस रिपोर्ट पर असहमति जताई और अपनी आपत्तियां प्रस्तुत की
उधर, राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने जेपीसी रिपोर्ट को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पर संयुक्त समिति के सदस्य के रूप में मैंने विधेयक का विरोध करते हुए एक विस्तृत असहमति नोट दिया हमें चुप कराने की कोशिश क्यों?