प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तुर्की दौरा रद्द कर दिया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार हाल के दिनों में कश्मीर पर तुर्की के रुख़ तो देखते हुए भारत ने ये फ़ैसला किया है.
पिछले महीने 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित करते हुए तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का मुद्दा उठाया था.
द हिन्दू के अनुसार मोदी के तुर्की दौरे की बात इसी साल जून महीने में पीएम मोदी और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के बीच हुई मुलाक़ात में हुई थी. अख़बार के अनुसार इस साल के अंत तक पीएम मोदी तुर्की जाने वाले थे.
दोनों देशों के संबंधों में आई कड़वाहट के लिए तुर्की का कश्मीर और एफ़एटीएफ़ में पाकिस्तान का समर्थन मुख्य वजहें हैं. जब तुर्की ने उत्तरी सीरिया में कुर्दों पर हमले शुरू किए तो भारत ने भी इसके लिए तुर्की की आलोचना की और कहा कि संप्रभुता का सम्मान होना चाहिए.
द हिन्दू के अनुसार इसके साथ ही भारत ने तुर्की के अनादोलु शिपयार्ड से भारत में नेवी सपोर्ट शिप बनाने की डील को भी रद्द कर दिया है. भारत ने ये क़दम कश्मीर और एफ़एटीएफ़ पर तुर्की के पाकिस्तान के साथ खड़े होने के जवाब में उठाए हैं.