भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) नेता उमर अब्दुल्ला के उस बयान को लेकर शनिवार को उन पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की मांग की थी। शाह ने कहा जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग है।
भाजपा अध्यक्ष ने यहां चुनाव रैली में कहा कि जब तक भाजपा का अस्तित्व है जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा। उन्होंने कहा, “कश्मीर मां भारत का ‘मुकुट’ है और कोई इसे छीन नहीं सकता।” साथ ही उन्होंने कहा, “अगर आप नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे तो हम अनुच्छेद 370 हटा देंगे।” संविधान का अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देता है