भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने काफ़िले की ‘सुरक्षा में हुई चूक’ का मामला उठाते हुए जम्मू और कश्मीर प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था ‘पूरी तरह ध्वस्त’ हो गई. इसे लेकर उन्हें अपनी यात्रा रोकनी पड़ी. राहुल गांधी ने राज्य प्रशासन से मांग की है कि वो अगले दो दिन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें.
वहीं, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा है कि राहुल गांधी की “सुरक्षा में किसी तरह की सुरक्षा चूक नहीं हुई” और दावा किया कि यात्रा को “फूलप्रूफ़ (पुख्ता) सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.”