दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान समाप्त हो चुका है, और विभिन्न एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं। शाम पांच बजे तक करीब 58 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान समाप्त होते ही दिल्ली चुनाव को लेकर तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल्स सामने आ रहे हैं। सात एग्जिट पोल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। Poll Diary ने भी दिल्ली को लेकर एग्जिट पोल जारी कर लिया है। इसके अनुसार, भाजपा 26 साल बाद जबरदस्त वापसी कर रही है।
एग्ज़िट पोल के अनुमान सही साबित हुए तो बीजेपी की 26 साल बाद दिल्ली में सरकार बन सकती है.
क्या कह रहे हैं अलग-अलग एग्ज़िट पोल?
मैटराइज़ के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें दी गई हैं और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.
चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.
जेवीसी पोल में बीजेपी को 39 से 45 सीटों पर जीतने अनुमान लगाया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.
पीपल्स पल्स-कोडेमा एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटें और आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है.
पोल डायरी एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 42 से 50 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है और आम आदमी पार्टी को 18 से 25 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को इसमें 0-2 सीट जीतने का अनुमान है.
पीपल्स इनसाइट एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 40-44 सीटें और आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें दी गई हैं. वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.
पी-मार्क एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39-49 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है. इस पोल में आप को 21-31 सीटें दी गई हैं, वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट का अनुमान लगाया गया है.
डीवी रिसर्च के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 36-44 सीटें और आम आदमी पार्टी को 26-34 सीटें दी गई हैं.
आप’ के लिए इन पोल में बढ़त
वी प्रिसाइड और माइंड प्रिंक ऐसी ही दो एजेंसियां हैं जिन्होंने अपने एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया है.
वी प्रिसाइड के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 46-52 सीटें, बीजेपी को 18-23 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.
माइंड प्रिंक के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 44-49 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है. वहीं बीजेपी को 21-25 सीट पर जीत का अनुमान है.
लेकिन एग्ज़िट पोल हमेशा सही साबित हों ये ज़रूरी भी नहीं. बीते साल हरियाणा और झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव हुए थे और इन चुनावों के एग्ज़िट पोल परिणामों से उलट थे.
हरियाणा के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस की जीत का अनुमान था लेकिन सरकार बीजेपी की बनी. वहीं झारखंड में एग्ज़िट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान था जबकि सरकार सत्तारुढ़ जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने बनाई.