कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी कर सकती है.इसमें कुछ नाम मध्यप्रदेश से भी सामने आ सकते हैं। उधर कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में पार्टी भाजपा से जुड़े कुछ बड़े नामों को पार्टी ज्वाइन कराने को लेकर प्रयासरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें एक नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे और पूर्व सांसद व प्रदेश सरकार में मंत्री रहे अनूप मिश्रा का नाम भी शामिल है।हालांकि एक अखबार से इंटरव्यू के दौरान अनूप मिश्रा ने कांग्रेस की ओर से किसी भी प्रकार के संपर्क किए जाने से इंकार किया लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस बारे में कोई बात की जाती है तो वे विचार करेंगे। साफ है उन्होंने कांग्रेस में जाने से मना नहीं किया है।
सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश में आधा दर्जन से अधिक नाराज और ऐसे नेता कांग्रेस के संपर्क में बताए जा रहे हैं जिन्हे पार्टी ने टिकिट नहीं दिया है या वे अपनी अनदेखी से खफा हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई. सूत्रों के मुताबिक इन उम्मीदवारों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी का नाम भी शामिल है इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, चुनाव समिति में शामिल कई अन्य नेता, संबंधित राज्यों के प्रभारी और वरिठ नेताओं ने शिरकत की. खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई. सीईसी की बैठक में विभिन्न स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा भेजे नामों में से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाती है.
कांग्रेस ने अभी तक आम चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.