नई दिल्ली /मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन करने कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को दिल्ली में आयोजित की गई। सम्भावना व्यक्त की जा रही थी की कांग्रेस पहली सूची में 150 से अधिक सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देगी लेकिन बैठक से बाहर निकले कमलनाथ का चेहरा उतरा हुआ था और उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर जवाब दिया की अभी कोई नाम तय नहीं हुए हैं सूची जारी होने में पांच छह दिन और लगेंगे। जैसी की सूत्रों से जानकारी मिली है कांग्रेस की बैठक में गुटबाजी और अपने अपने समर्थकों को टिकिट दिलाने को लेकर तनातनी के कारण सूची जारी नहीं हो सकी और इसे पांच छह दिनों के लिए टाल दिया गया है।
आज की बैठक में विधायक, लगातार हारने वाले 66 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा उन सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय होना था जहां एक ही नाम था। पहली
सूची में 150 से अधिक सीटों के प्रत्याशियों के नाम जारी होने थे
पार्टी ने प्रत्याशी चयन के लिए पांच सर्वे कराए और विभिन्न माध्यमों से दावेदारों को लेकर जानकारी जुटाई। इसके आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, सदस्य अजय कुमार लल्लू और सप्तगिरि उलका ने तीन दौर की बैठक की। इसमें विधायक, लगातार हारने वाली सीटों के साथ एक नाम वाली सीटों की सूची बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी गई।
माना जा रहा था कि शनिवार को होने वाली बैठक में पहली सूची में शामिल किए जाने वाले प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय हो जाएगा।कांग्रेस दो से तीन सूची में प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। पहली सूची 150 से अधिक नामों की आ सकती है। जिन सीटों के लिए एक से अधिक नाम हैं, उनको लेकर पार्टी ने फिर से सर्वे कराया है।
इसकी रिपोर्ट को सामने रखकर एक बार और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी और फिर केंद्रीय चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे। समिति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, डा.अमी याज्ञनिक, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, केजे जार्ज, मधुसूदन मिस्त्री, डा.मोहम्मद जावेद, पीएल पुनिया, प्रीतम सिंह, एन उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंहदेव और ओमकार सिंह मरकाम सदस्य हैं।