महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता संजय निरुपम को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि निरुपम को “अनुशासनहीनता” और “पार्टी विरोधी बयानों” के कारण निष्कासित किया जा रहा है.
वेणुगोपाल ने बुधवार रात जारी किए गए बयान में कहा, “अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों पर ध्यान देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने संजय निरुपम को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.”
संजय निरुपम ने भी एक्स पर कहा है कि वो आज कोई फ़ैसला लेंगे.
उन्होंने लिखा, “कांग्रेस पार्टी मेरे लिए ज़्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट ना करे. बल्कि अपनी बची-ख़ुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे. वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है.”
“मैंने जो एक हफ़्ते की अवधि दी थी,वह आज पूरी हो गई है. कल मैं खुद फ़ैसला ले लूँगा.”
इससे पहले बुधवार को ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी जिससे निरुपम का नाम हटा दिया गया था.
पार्टी के भीतर निरुपम के खिलाफ कार्रवाई की मांग तब बढ़ गई थी जब उन्होंने सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान मुंबई की सीटें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को “देने” को लेकर अपनी ही पार्ट़ी की आलोचना की थी.
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने मीडिया से बात करते हुए बुधवार को कहा- “ संजय निरुपम का नाम स्टार प्रचारको की लिस्ट से हटा दिया गया है और उन्होंने राज्य में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर जो बयान दिया उसे लेकर पार्टी अनुशासनहीनता की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है.”