Homeदेशकांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष, भतीजे की हत्या; गाली गलौज का विरोध...

कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष, भतीजे की हत्या; गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी ने गोली मारी

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के प्रसिद्धपुर गांव में मंगलवार रात कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पटेल और उनके भतीजे की पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अशोक के परिवार वालों ने आरोपी के घर में आग लगा दी। फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन तनाव बना हुआ है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

आरोपी शराब पीकर गाली गलौच कर रहा था
मंगलवार रात करीब 10 बजे आरोपी कमलेश रैकवार, अशोक पटेल के घर के सामने जाकर शराब पीने लगा और गाली-गलौच शुरू कर दी। अशोक ने विरोध किया तो कमलेश लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और फायरिंग कर दी। हमले में अशोक और उनके भतीजे शुभम को गोली लगने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। अशोक के घरवालों ने कमलेश के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इससे दो पड़ोसियों के घरों में भी आग लग गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बाद में फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया। आरोपियों ।को पकड़ने पुलिस की 13 टीमें लगाई गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments