Homeप्रमुख खबरेंकांग्रेस ने गिनाए विकास कार्य तो भाजपा ने ज्योतिरादित्य पर सीधा हमला...

कांग्रेस ने गिनाए विकास कार्य तो भाजपा ने ज्योतिरादित्य पर सीधा हमला बोलकर कहा हमारे कार्यों को अपना बता रही है कांग्रेस

भले ही चुनाव आयोग ने अभी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है लेकिन मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले विकास कार्यों का श्रेय लेने के लिए हाल ही में सत्तारूढ़ हुई कांग्रेस और 15 वर्ष पश्चात सत्ताच्युत हुई भाजपा के बीच  राजनीति शुरू हो गई है। ऐसा ही नजारा गुरुवार को ग्वालियर में देखने को मिला जब भाजपा- कांग्रेस के बीच पत्रकार वार्ता के माध्यम से वार पलटवार कर चुनावी राजनीति का शंखनाद हो  गया।

पहले कांग्रेस द्वारा प्रैसवार्ता का आयोजन किया गया इस संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत, प्रदेश सरकार के मंत्री प्रधुम्न सिंह,विधायक मुन्नालाल गोयल ,प्रवीण पाठक आदि ने उपस्थित होकर चम्बल का पानी ग्वालियर लाने,DRDO के कारण पैदा हुई समस्या के समाधान, सोन चिरैया अभ्यारण्य, एक हजार बिस्तर का अस्पताल सहित गुना शिवपुरी चंदेरी आदि से जुड़े तमाम विकास कार्यों को शुरू करने उन्हें गति देने की घोषणा की। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा शासन के दौरान विकास कार्य ठप्प होने का भी सीधा आरोप लगाया ,उन्होंने ज्योतिरादित्य ओर उनके पिता स्व.माधवराव सिंधिया को विकास का पूरा श्रेय भी दिया।

कांग्रेस के इस संवाददाता सम्मेलन का जवाब भाजपा ने कुछ ही घण्टे बाद पत्रकारवार्ता करके दिया ,जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा सहित कई नेताओं ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जिन विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कराया श्री शर्मा ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस कृत्य की निंदा करता हूं, मैं आप लोगों के माध्यम से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं ग्वालियर के हमारे लोकप्रिय सांसद एवं भारत सरकार के मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर  के द्वारा इन साढे 4 वर्षों में जितने भी विकास के कार्य किए हैं, मैं समझता हूं इससे पहले जो भी ग्वालियर से सांसद रहे वे इतना विकास कार्य नहीं कर सके, आप शिक्षा के क्षेत्र में देखें, चाहे वह कृषि विश्वविद्यालय हो, चाहे वह संगीत विद्यालय हो, यह दोनों ही नरेन्द्र सिंह तोमर जी के प्रयास से संभव हो सका है।

श्री शर्मा ने कहा कि अखबार और न्यूज चैनलों के माध्यम से ज्ञात हुआ गुना के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ग्वालियर कलेक्ट्रेट में ली,  मेरा सवाल है? कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बैठक किस हैसियत से ली?, उनको अधिकार नहीं था बैठक लेने का? उन्होंने गोरखी में चल रहे काम पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया, मोती महल में स्मार्ट सिटी का कंट्रोल रूम बन रहा है उसमें करोडों रुपए के कार्य हो चुके हैं उस पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए हटाने को कहा और दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा, इन बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी प्रॉपर्टी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि भिंड का सांसद शिवपुरी में बैठक लेगा तो कैसा लगेगा?

श्री शर्मा ने कहा कि आज जब यह चंबल के पानी की बात कर रहे हैं, चंबल के पानी के लिए हमारे लोकप्रिय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर  की अगुवाई में मंजूरी मिल चुकी है, पर यह कह रहे हम लाएंगे पानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी, गुना के लिए पानी नहीं ला पाए, जब भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया जी को वो काम किया।

श्री शर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में पानी नहीं ला पाए हैं वह आज किस मुंह से बात कर रहे हैं कि ग्वालियर में पानी लाएंगे, ज्योतिरादित्य सिंधिया इस तरह की बात करके ग्वालियर की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, ग्वालियर के सांसद व केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर की जनता की सुविधा के लिए अनेकों ट्रेन के स्टॉपेज व्यवस्था करवाई, जो पहले नहीं थी। चिकित्सा के क्षेत्र में 1000 बिस्तर अस्पताल का भूमिपूजन पहले ही हो चुका था, लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया दोबारा भूमि पूजन करना चाहते हैं। इसी तरह सोनचिरैया का मामला था, सोनचिरैया मामले में नरेंद्र सिंह तोमर जी ने कहा था किसी भी तरह से किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी, इसी तरह नरेंद्र सिंह तोमर  द्वारा अनेक विकास कार्य किए हैं। केंद्रीय मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा किए जा चुके कार्यों को कांग्रेस दोबारा से नए तरीके से इंप्लीमेंट करके अपने नाम करने का अराजनैतिक कार्य कर रही है। राजनीति में इस प्रकार की चीजें नहीं होना चाहिए। मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहना चाहता हूं कि आप ग्वालियर के ठेकेदार नहीं बने, ग्वालियर के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर  हैं। महापौर हमारे हैं इनके द्वारा ग्वालियर के लिए जो काम किए जा चुके हैं उनके बारे में जनता को गुमराह करने का प्रयास न करें, यह निंदनीय है। मैं इसकी निंदा करता हूं।

प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, पूर्व जीडीए अध्यक्ष अभय चैधरी, राजेश सोलंकी, महामंत्रीगण कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया, संभागीय सहमीडिया प्रभारी पवनकुमार सेन उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments