राष्ट्रवादी नागरिक जागरूकता मंच ने सराफा बाजार में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह का किया अभिनंदन
क्या शहर का व्यापारी वर्ग कांग्रेस प्रत्याशी से नाराज है ? लोकसभा चुनाव के दौरान जारी सरगर्म राजनीतिक गतिविधियों के बीच शनिवार की शाम राष्ट्रवादी नागरिक जागरूकता मंच के संयोजक ओमप्रकाश जाजोरिया के नेतृत्व में सराफा बाजार के व्यापारियों द्वारा बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
इस आयोजन में सराफा बाजार से जुड़े तमाम व्यापारी और जागरूक नागरिक एकत्रित हुए ।शहर के महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र सराफा बाजार की माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बात यह थी कि इसमें क्षेत्रीय पार्षद व्यवसाई संजय सिंघल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल खुद मंचासीन थे साथ ही भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी , पूर्व एडवोकेट जरनल व वरिष्ठ अभिभाषक अरविंद दुदावत बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट महेश गोयल समाज सेवी व्यापारी और क्रीड़ा भारती के प्रांत संयोजक दीपक सचेती, स्थानीय व्यापारीगण ओमप्रकाश अग्रवाल लल्ला, छत्रीय माहौर सभा के दिनेश वर्मा दहीमंडी व्यापारी धनेश जैन,वरिष्ठ साहित्यकार दिलीप मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे,ओमप्रकाश जाजोरिया,नरेंद्र मंगल , गिर्राज सोमानी, विवेक जोशी,रमेश सेन राजेश दुबे ,गौरव वाजपेई , अचलेश्वर न्यास के पूर्व अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल, युवा सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सुधांशु भारद्वाज,श्री गोपाचल न्यास के अजीत बरया,सुभाष सांखला,आशीष पांडे,राजकुमार सोनी,रामकुमार सोनी, जिला महामंत्री विनय जैन सोना चांदी व्यवसाय संघ के सचिव रवि प्रताप अग्रवाल प्रसिद्ध व्यवसाई सिद्धार्थ बावरी गौतम कोठारी महावर क्षत्रिय बहुउद्देशीय समिति पूर्व अध्यक्ष सुभाष वर्मा , राकेश वर्मा सुनील सोनी, विकास वर्मा जितेंद्र वर्मा, अशोक सोनी, बर्तन व्यवसायी हरीश अग्रवाल, विनोद हयारण, सोना चांदी व्यवसाय संघ पूर्व अध्यक्ष महेश जैन, गंगा सेवक वर्मा ,जितेंद्र जैन सचिन हयारणा गुड्डू पांडे पंडित जितेंद्र शर्मा मोनू सोनी कमलबागंड गिर्राज सोमानी ध्रुव दास बघेल राम किशोर दुदावत आशीष अग्रवाल प्लाईवुड वाले गजेंद्र अग्रवाल नरेंद्र मंगल अशोक अग्रवाल घनश्याम दास अहिरवार नया सर्राफा व्यवसायी अनुप कोठारी शिव कुमार मित्तल दीपक तातेडं सहित तमाम सामाजिक धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
प्रसंग से गर्माया स्वागत समारोह का माहौल
स्वागत समारोह के दौरान जब व्यापारी गण अपनी बात कह रहे थे उसी दौरान वरिष्ठ व्यवसाई हरिदास अग्रवाल ने पिछले विधानसभा चुनाव से जुड़ा एक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब वोटों की गिनती चल रही थी और कांग्रेस के वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी जोकि उस समय विधानसभा प्रत्याशी थे गिनती में पीछे चल रहे थे उन्होंने मौके उपस्थित खुशी व्यक्त करने वाले लोगों से घमंड भरे लहजे में कहा था अभी अवाढ़पुरा की ईवीएम तो खुलने दो ,गौरतलब है कि जिस अवाढ़पुरा की बात कांग्रेस प्रत्याशी कर रहे थे वहां एक वर्ग विशेष के कांग्रेस समर्थित वोटरों की भरमार थी।
कार्यक्रम में यह प्रसंग जैसे ही सामने आया व्यापारी जय श्री राम और अबकी बार चार सौ पार का नारा बुलंद करने लगे और उन्होंने कार्यक्रम में ही संकल्प लिया कि हिंदू वोटरों का अपमान करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में मतदान करके एक बार फिर बीजेपी को जिताएंगे। इस अवसर पर व्यापारियों स्थानीय जागरूक नागरिकों ने बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह का जोरदार स्वागत किया उन्होंने भी अपनी बात रखी।