Homeप्रमुख खबरेंकांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ चुनाव आयोग...

कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ चुनाव आयोग में अर्जी दी

नई दिल्लीः बीजेपी के साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद राजनीति गर्म हो चली है. कई नेताओं ने साध्वी की उम्मीदवारी के खिलाफ नाराजगी जताई है. आज कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने भोपाल में साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी के खिलाफ चुनाव आयोग में अर्जी दी है. उन्होंने कहा है कि मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनाव लड़ने से रोका जाए. उनके मुताबिक साध्वी की उम्मीदवारी ध्रुवीकरण करने की कोशिश है.

तहसीन पूनावाला ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है और उसमें लिखा है कि मैंने इलेक्शन कमीशन को एक पत्र लिखा है जिसमें मैंने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने से रोका जाए क्योंकि उन पर आतंकवाद के आरोप हैं. हार्दिक पटेल को भी दंगे फैलाने के आरोप में ईसी ने चुनाव लड़ने से रोका है. मैं किसी राजनीतिक पार्टी का सदस्य नहीं हूं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments