बुधवार शाम कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14723) के जनरल कोच के टॉयलेट में धमाका हो गया। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। धमाका शिवराजपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के तुरंत बाद हुआ। धमाका कम तीव्रता का था और टॉयलेट की प्लाई उखड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जनरल कोच खाली कराकर पूरी ट्रेन की तलाशी ली।
तलाशी को दौरान पुलिस को टॉयलेट से प्लास्टिक की बोरी के टुकड़े और एक अधजला संदिग्ध पत्र मिला है। पत्र में लिखा है कि 27 फरवरी को आरडीएक्स से बल्ली उड़ा देंगे। इसमें जैश-ए-मोहम्मद का भी उल्लेख है। पत्र मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। लखनऊ से एटीएस की टीम रवाना कर दी गईं। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद ट्रेन रात 11:06 बजे दिल्ली की तरफ रवाना हो गई।