Homeउत्तरप्रदेशकानपुर में रोक के बावजूद सड़क पर नवाज पढ़ने वाले 17 सौ...

कानपुर में रोक के बावजूद सड़क पर नवाज पढ़ने वाले 17 सौ लोगों पर एफआईआर

कानपुर: मुस्लिम समाज में ईद का दिन बेहद ही पावन माना जाता है। इस दिन मुसलमान इकट्ठा होकर मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज पढ़ते हैं। इस दिन कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पुलिस और जिल प्रशासन बेहद ही सतर्क रहता है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने सड़क आदि सार्वजानिक जगहों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद सड़क पर ईद की नमाज पढ़ी गई। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

कानपुर में में ईद की नमाज सड़क पर पढ़ने पर 1700 लोगों के खिलाफ 3 थानों में FIR दर्ज हुई है। पुलिस का कहना है कि रोक के बावजूद 22 अप्रैल को जाजमऊ, बाबूपुरवा और बड़ी ईदगाह बेनाझाबर के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ी गई। जाजमऊ में 200 से 300, बाबूपुरवा में 40 से 50, बजरिया में 1500 नमाजियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनमें ईदगाह कमेटी के सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि ईद से पहले पिस कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें बताया भी गया था कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। ईद की नमाज सिर्फ ईदगाह और मस्जिद के अंदर ही पढ़ी जाएगी।

किन धाराओं में दर्ज किया गया है मामला?

अब कानपुर पुलिस ने नमाजियों के खिलाफ धारा-186 (सरकारी काम में बाधा डालना, धारा-188 (धारा-144 का उल्लंघन कर भीड़ जुटाना), धारा-283 (भीड़ जुटाकर रास्ता रोकना), धारा- 341 (सदोष अवरोध) और लोक सेवा में बाधा डालना और धारा- 353 के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि ईद के दिन कानपुर में धारा-144 भी लागू थी लेकिन इसके बावजूद लोगों ने सड़कों पर चटाई बिछाकर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया था। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज से सड़क पर नमाज पढ़ने वलोन की पहचान कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments