रात काबुल छोड़ने वाले आख़िरी अमेरिकी विमान के उड़ान भरने के साथ ही तालिबान लड़ाकों के बीच जश्न का माहौल देखा गया. रिपोर्टों के मुताबिक़ तालिबान लड़ाकों ने खुशी जताते हुए हवाई फायरिंग की है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के प्रवक्ता क़ारी युसुफ़ ने कहा कि अमेरिका के आख़िरी सैनिक ने काबुल छोड़ दिया है और हमारे देश को पूरी आज़ादी मिल गई है.
अफ़ग़ानिस्तान में बदले हालात में अमेरिका और उसके नेटो सहयोगियों को जल्दबाज़ी में देश छोड़ना पड़ा. हालांकि वहां अभी भी हज़ारों अफ़ग़ान पीछे छूट गए हैं जिन्होंने अमेरिका और पश्चिमी ताक़तों की मदद की थी.
राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा है कि दुनिया तालिबान को उसकी इस प्रतिबद्धता से परखेगी कि जो लोग अफ़ग़ानिस्तान छोड़ना चाहते हैं, तालिबान उन्हें सुरक्षित निकलने का रास्ता देते हैं या नहीं. जो बाइडन ने जो डेडलाइन तय की थी, उससे पहले ही अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने का अपना अभियान एक दिन पहले ही ख़त्म कर लिया है.