Homeदेशकाम आई मोदी की दोस्ताना विदेशनीति कोरोना संकट से निपटने दुनिया लगातार...

काम आई मोदी की दोस्ताना विदेशनीति कोरोना संकट से निपटने दुनिया लगातार भेज रही है भारत को चिकित्सा सहायता

कोरोना से लड़ते भारत को अपने विदेशी मित्र देशों की लगातार मदद मिल रही है इसे प्रधानमंत्री मोदी की अच्छे सम्बन्धों को प्राथमिकता देने वाली विदेशनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इस संकट के समय लगातार दूसरे देशों से मदद मिल रही है. एक तरफ दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका और रूस लगातार मेडीकल सहायता व जीवन रक्षक उपकरण भेज रहे हैं वहीं उज़्बेकिस्तान ने ख़ास फ़्लाइट के ज़रिए मेडिकल उपकरण भारत भेजे. इन मेडिकल उपकरणों में ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर भी शामिल हैं. जर्मनी का ख़ास विमान भारत पहुंचा जिसमें 120 वेंटिलेटर भारत की मदद के लिए भेजे गए. इसी तरह फ़्रांस से उड़ान भरकर एक विमान भारत की मदद के लिए पहुंचा. इस विमान में कई मेडिकल उपकरण लाए गए. कोरोना की जंग में बेल्जियम ने भी मदद का हाथ आगे किया है. बेल्जियम ने विमान में रेमडेसिवर की 9000 शीशियां भेजी हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments