Homeग्वालियर अंचलकारसेवकों को सम्माननिधि दिए जाने की मांग को लेकर हिन्दू महासभा ने...

कारसेवकों को सम्माननिधि दिए जाने की मांग को लेकर हिन्दू महासभा ने पीएम, सीएम को खून से पत्र लिखा

अयोध्या कारसेवकों का किया सम्मान,
ग्वालियर/अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सैन ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी , उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ  को खून से पत्र लिखकर अयोध्या के विवादित ढांचा ध्वस्त करने 30 अक्टूबर 1990, एवं 6 दिसम्बर 1992 के कारसेवकों को ग्यारह हजार रूपए प्रतिमाह सरकार सम्मान निधि मानदेय देने की मांग की है साथ ही 22 जनवरी को भगवान श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर इसकी घोषणा करने को कहा है।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने 22 जनवरी को शराब पीने पर पाबंदी लगा अवकाश घोषित करने का स्वागत करते हुए धार भोजशाला में मां सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापित करवाने की मांग भी की। इस अवसर पर प्रदीप जायसवाल, श्याम श्रीवास्तव, रामबाबू शर्मा, प्रवीण अष्ठाना, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।
उधर  हिन्दू महासभा भवन दौलतगंज ग्वालियर में अयोध्या के कार सेवकों को अयोध्या सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया  जिसमें  गोली से घायल हुए ग्वालियर के श्री डी श्रीवास्तव, वीसी सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सोलंकी, किशोर माहौर, प्रवीण अष्ठाना, प्रदीप जायसवाल सहित अनेकों कारसेवकों को अयोध्या कारसेवक समाज सेवी महेश मुदगल के मुख्य आतिथ्य में तथा हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज  की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया। इसी तारतम्य  में 21 जनवरी को सुबह 11 बजे बाल स्केटिंग श्रीराम दौड़ वीर सावरकर सरोवर फ्लैग पाइंट से अचलेश्वर महादेव के श्रीराम मंदिर तक निकाली जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments