यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ में भगदड़ की घटना का जिक्र करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “कल शाम सात बजे से ही बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे थे और स्नान भी कर रहे थे. काफी लोग ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया. 90 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से या सामान्य रूप से घायल हो गए. बैरिकेड्स के टूटने और कूदकर जाने की वजह से हुआ है. तीस लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. 36 घायलों का प्रयागराज में उपचार चल रहा है. घटना दुखद है. उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है. हम लोग रात्रि से ही प्रशासन के संपर्क में है. ” इन सब मुद्दों पर प्रश्न उठना स्वभाविक है. उपचार के सारे इंतजाम किए गए हैं.
भगदड़ की न्यायिक जांच होगी
सीएम योगी ने कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच होगी. तीन सदस्यों की कमेटी जांच करेगी. न्यायमूर्ति हर्ष कुमार के नेतृत्व में पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ट आईएएस वीके सिंह तीन सदस्यों वाली ज्यूडिशियल कमीशन को गठित किया जा रहा है.
मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक मदद
सीएम योगी ने ऐलान किया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ये हादसा हमारे लिए सबक है
महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा आया सामने, 30 की हुई मौत
महाकुंभ में भगदड़ में मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा घटना के करीब 20 घंटे बाद प्रशासन ने जारी कर दिया। प्रशासन के अनुसार इस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई है। इनमें 25 की शिनाख्त हो गई है। 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। इन्हें शहर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 36 लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सीएम योगी ने सभी का सरकारी खर्च पर इलाज का आदेश पहले ही दिया है। कई लोगों के परिवार में एक से ज्यादा की मौत हुई है। कुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्णन ने बताया कि भारी भीड़ के कारण बैरिकेड टूटने के बाद भगदड़ मची और हादसा हुआ है।