Homeप्रमुख खबरेंकेंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले प्रदेश अध्यक्ष पन्ना-मंडला एलिवेटेड रोड निर्माण का...

केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले प्रदेश अध्यक्ष पन्ना-मंडला एलिवेटेड रोड निर्माण का किया आग्रह

दिल्ली / भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक – 39 पर पन्ना से मंडला के बीच 22 किमी लंबे एलिवेटेड रोड के निर्माण हेतु आग्रह कर पत्र सौंपा।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने पन्ना नगर में भारी वाहनों के आवागमन और यातायात की सुविधा के दृष्टिगत नगर के चारों ओर छतरपुर मार्ग, अजयगढ़ मार्ग, सतना-रीवा मार्ग तथा कटनी-जबलपुर मार्ग को जोड़ते हुए पुनः छतरपुर मार्ग तक रिंग रोड का निर्माण कराए जाने का आग्रह किया। उन्होंने पवई विधानसभा में बिसानी-श्यामगिरी-कल्दा सलेहा व्हाया मैन्हा मार्ग, गुनौर विधानसभा में अमानगंज-गुनौर-सुवंशा-गिरवारा-सिमरी मार्ग एवं देवेन्द्र नगर-सलेहा मार्ग, साथ ही बमीठा-सतना ग्रीनफील्ड फोरलेन प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग को देवेन्द्र नगर से बायपास मार्ग बनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments