– *उन्नत क्षेत्रीय हवाई संपर्क सहित अन्य मुद्दों को लेकर की चर्चा*
– *मोदी सरकार की परिकल्पना को मूर्त रूप देने में लगे ज्योतिरादित्य*
दिल्ली।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देश में हवाई सेवाओं के विस्तार और उन्नत क्षेत्रीय हवाई संपर्क के लिए सतत सक्रिय हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में छोटे विमानों और क्षेत्रीय एयरलाइन ऑपरेटरों के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा राज्यमंत्री वीके सिंह सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे। बैठक में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोटे विमानों और क्षेत्रीय एयरलाइन ऑपरेटरों के साथ बैठक कर विकास में बाधा डालने वाले मुद्दों और उन्नत क्षेत्रीय हवाई संपर्क के लिए आगे बढ़ने के मुद्दों पर पहली चर्चा की। बैठक के दौरान छोटे विमानों और क्षेत्रीय एयरलाइन ऑपरेटरों की समस्याओं को जाना और किस तरह से हवाई संपर्कों को और बढ़ाया जा सकता है इसको लेकर सुझाव लिए।