Homeमध्यप्रदेशकेंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर के खिलाफ उनके गृहनगर ग्वालियर में FIR दर्ज

केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर के खिलाफ उनके गृहनगर ग्वालियर में FIR दर्ज

ग्वालियर। कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में केंद्रीय मंत्री (कृषि) नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ ग्वालियर के पड़ाव थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। यह एफआइआर हाई कोर्ट में शुक्रवार को पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश करने के तुरंत पहले प्रशासन ने दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि उपचुनाव के दौरान भीड़ जुटाने और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर ग्वालियर के आशीष प्रताप सिंह ने जनहित याचिका दायर की है।

ग्वालियर हाई कोर्ट की युगल पीठ ने 21 अक्टूबर को फैसला सुनाते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ केस दर्ज कराने और चुनावी सभाओं में कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने का आदेश सुनाया था। कोर्ट में शासन की ओर से महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव ने भरोसा दिलाया था कि23 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई में नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ केस दर्ज कर पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी।

शुक्रवार को पालन प्रतिपालन रिपोर्ट में शासन ने यह कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ पड़ाव थाने में केस दर्ज करा दिया गया है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संबंध में कोर्ट को बताया गया कि उनके खिलाफ दतिया जिले के भांडेर में पूर्व में ही एफआइआर दर्ज है । ग्वालियर शहर की दो विधानसभा क्षेत्र के भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments