Homeदेशकेंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत हुई फेल अब...

केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत हुई फेल अब भारत बंद पर बवाल की संभावना

एक तरफ पंजाब के किसान हैं, जो दिल्ली कूच के लिए पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों से भिड़ रहे हैं. दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा 16 फरवरी यानी शुक्रवार को भारत बंद करने जा रहा है. भारत बंद में पंजाब के किसानों के साथ देश की सभी किसान यूनियन जुड़ेंगी. ऐसे में पंजाब से लेकर हरियाणा तक, दिल्ली से लेकर यूपी तक हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच गुरुवार शाम को तीसरे दौर की बातचीत भी फेल हो गई है. पुलिस की तरफ से दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किेए गए हैं. किसान संगठनों से भी कहा जा रहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें. आइए जानते हैं शुक्रवार को होने वाले भारत बंद के दौरान क्या-क्या बंद रहेगा और किसानों का पूरा प्लान क्या है…

13 फरवरी को पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था और 3 दिन से पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों ने पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को एक मीटर भी आगे नहीं बढ़ने दिया है, लेकिन अब 16 फऱवरी यानी वो तारीख आ गई है, जिसमें सिर्फ पंजाब के किसान ही नहीं, बल्कि देशभर के किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ एक साथ खड़े होंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments