दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि जेल में अरविंद केजरीवाल का 4.5 किलो वजन घट गया है. आतिशी ने कहा कि उनके स्वास्थ को ख़तरे में डाला जा रहा है.
आतिशी ने एक्स पर लिखा, “अरविंद केजरीवाल को डायबिटीज़ है. स्वास्थ की समस्याओं के बावजूद, वे देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे.”
“गिरफ़्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है. यह बहुत चिंताजनक है. आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ को ख़तरे में डाल रही है.”
“अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ़ नहीं करेगा.”
दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली की शराब नीति से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में हैं.
बुधवार को हाई कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होगी.