Homeप्रमुख खबरेंकेन्द्रीय कर्मचारियों के लिये ग्वालियर में CGHS डिस्पेंसरी खोलने को भारत...

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिये ग्वालियर में CGHS डिस्पेंसरी खोलने को भारत सरकार की मंजूरी

रंग लाए केन्द्रीय मंत्री व ग्वालियर सांसद तोमर के प्रयास

ग्वालियर, 19 जनवरी.भारत सरकार के लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डायरेक्टर डाँ.अतुल प्रकाश के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक  केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के आदेशानुसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर में CGHS  wellness Centre (Allopathic) खोला जायेगा इसका प्रशासकीय नियंत्रण एडिशनल डायरेक्टर, कानपुर के अधीन होगा. आदेश में उक्त संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश एडिशनल डायरेक्टर को दिये गये हैं.

ज्ञातव्य हो कि केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने विगत दिवस श्री नड्ढा को ग्वालियर में CGHS डिस्पेंसरी की आवश्यकता से अवगत कराते हुए कहा कि ग्वालियर स्थित केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में वर्तमान में कार्यरत और इन विभागों से सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के 10 हजार से ज्यादा परिवारों के लगभग 50 हजार से ज्यादा सदस्य रहते हैं, जो कि डिस्पेंसरी खुलने से लाभान्वित होंगे. स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से अंचल के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.

इलाज के लिये अब नहीं जाना पड़ेगा भोपाल, इंदौर, जबलपुर.

वर्ष 1956 में केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) प्रारंभ की गयी है. इस अंचल के भारत सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत/सेवानिवृत्त शासकीय सेवक लगभग 62 वर्ष से इस योजना का लाभ लेने से वंचित रहे. केन्द्रीय मंत्री तोमर के प्रयास से बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गयी है. अभी तक मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में केन्द्र सरकार सरकार स्वास्थ्य योजनान्तर्गत वैलनेस सेंटर खोले गये हैं. ग्वालियर में निवासरत पेंशनर्स एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को वृद्धावस्था एवं शारीरिक अशक्तता के कारण भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में संचालित वैलनेस सेंटर जाना पड़ता था, जो कि अब नहीं जाना पड़ेगा.

 

इन विभागों के कार्यरत/सेवानिवृत्त शासकीय सेवक होंगे लाभान्वित.

भारत सरकार के महालेखाकार, दूरसंचार, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन, डाक, इंडियन एयर लाईंस, उत्तर मध्य रेलवे, केन्द्रीय नारकोटिक्स, आयकर, सेंट्रल एक्सरसाइज, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, एल एन आई पी ई, आई आई टी एम, पुरातत्व,केन्द्रीय सामान्य भविष्य निधि कार्यालय, बी एस एफ,सी आर पी एफ, एयरफोर्स, भारतीय सेना, भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास, केन्द्रीय आलू फार्म, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नेशनल सैंपल सर्वे, राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण तथा मुरार छावनी बोर्ड आदि.

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने श्री नड्ढा को त्वरित सकरात्मक कार्यवाही के लिये धन्यवाद दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments