ग्वालियर, 21 सितंबर 2021/ केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का मंगलवार की देर शाम राजधानी एक्सप्रेस से ग्वालियर आगमन हुआ। रेलवे स्टेशन पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनकी अगवानी की।
पूर्व विधायक श्री रामवरण सिंह गुर्जर , राज्य बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, जीडीए के पूर्व अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, साडा के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी व श्री कौशल शर्मा, श्री देवेश शर्मा , श्री प्रदीप जैन , विवेक शर्मा श्री अशोक जैन , श्री अशोक जादौन व श्री दीपक शर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण भी केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के स्वागत के लिए पहुँचे थे।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ग्वालियर आए प्रभारी मंत्री व ऊर्जा मंत्री ने की अगवानी
RELATED ARTICLES