केरल की प्रभावशाली मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी (एमईसी) ने गुरुवार को बुर्का पर बैन लगा दिया.
एमईसी के मुताबिक़ उसने अपने तहत आने वाली संस्थाओं में छात्राओं को ऐसे कपड़े पहनने पर रोक लगा दी है, जिससे चेहरा ढक जाता है.
ये टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पहले पन्ने पर है. एमईसी भारत के सबसे बड़े समूहों में शामिल है, जिसके तहत 150 संस्थाएं आती हैं.
ख़बर के मुताबिक़ एमईएस ने कहा है कि उसने ये प्रतिबंध पिछले साल के हाईकोर्ट के आदेश के तहत लगाया है.
एक दिन पहले ही शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपी एक लेख में भी भारत में श्रीलंका की तरह बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी. हालांकि बाद में पार्टी ने इससे ख़ुद को अलग कर लिया था.