प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लागू लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का एलान किया है. आज राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा है कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं. सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. पीएम मोदी ने इससे पहले देश को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. आज इस लॉकडाउन का 21वां दिन है.
पीएम मोदी ने कहा, ”3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे. अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए.”
जनता ने कष्ट सहकर अपने देश को बचाया- मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘’कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है.” उन्होंने कहा, ”आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है. मैं जानता हूं, आपको कितनी दिक्कते आई हैं. किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर.”
पीएम मोदी ने कहा, ”बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जन्म जयंती पर हम भारत के लोगों की तरफ से अपनी सामूहिक शक्ति का ये प्रदर्शन, ये संकल्प उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है.” उन्होंने कहा, ”आज विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है, आप उसे भली-भांति जानते हैं. अन्य देशों के मुकाबले, भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किए, आप इसके सहभागी भी रहे हैं और साक्षी भी रहे हैं.”
प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संदेश की कुछ प्रमुख बातें
▪पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया।
▪ अगले 1 सप्ताह में कोरोना की लड़ाई में कठोरता बढ़ाई जाएगी।
▪कोरोना मुक्त क्षेत्रों में 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जाएगी।
▪विस्तृत गाइडलाइन 15 अप्रैल को जारी होगा।
▪दैनिक मजदूरी के माध्यम से भरण-पोषण करने वाले पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
▪किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाएगा।
▪सीमित संसाधनों में मानव कल्याण,विश्वकल्याण में योगदान देने के लिए युवाओं, चिकित्सकों को बहुत-बहुत धन्यवाद।
▪परिवार के वयोवृद्ध का विशेष ध्यान देने की अपील।
▪शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के सुझाव का पालन करें।
▪आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें।
▪गरीबों तथा मजदूरों के प्रति सहानुभूति रखें।
▪संकट की घड़ी में पुलिस प्रशासन एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियाें का सम्मान करें।