निगम अमले ने सभी प्रमुख बाजारों में लिखी दुकानें खोलने की जानकारी
ग्वालियर। शहर में आज से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जिसके तहत तमाम प्रतिबंधों के साथ दुकानें खुलीं सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन कराने निगम आयुक्त वर्मा सहित अन्य सरकारी अमला सड़कों पर दिखाई दे रहा है। उधर बाजारों में 50 दिन से पसरी वीरानी आज कुछ कम हुई और लोग जरूरत की चीजें खरीदते दिखाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर रोस्टर अनुसार बाजार खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत किस मार्केट की कौन सी लाइन की दुकानें
किस दिन खुलेंगे इसकी जानकारी नगर निगम के अमले द्वारा शहर के सभी प्रमुख बाजारों एवं मार्केट ओं में लिखने का कार्य किया गया है। निगम के अमले द्वारा निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर तत्परता से किए गए इस कार्य के चलते दुकानदारों को काफी सुविधा हो रही है।
बाजार खुलते ही निगम ने तेज किया सैनिटाइजेशन का अभियान
ग्वालियर। कोविड-19 के संक्रमण की संभावना के चलते पिछले काफी दिनों से शहर के सभी बाजार बंद चल रहे थे। आज 1 जून से ग्वालियर में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हुई तथा शहर के बाजार भी निर्धारित समयानुसार रोस्टर अनुसार खुलना प्रारंभ हो गए हैं। इसी को देखते हुए नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य और तेजी से निगम द्वारा किया जा रहा है जिससे प्रमुख बाजारों में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।