नोवेल कोरोनावायरस का इलाज ढूंढने में दुनिया के कई देश लगे हुए हैं। भारत में भी कई कंपनियां इसकी संभावित दवाओं को लेकर टेस्टिंग कर रही है। कुछ को क्लिनिकल ट्रायल की परमिशन भी मिल गई है। अमेरिकन यूनिवर्सिटीज में भी दो-तीन दवाओं पर काम चल रहा है। ये दवाएं दरअसल हमारी उम्मीद हैं कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की। इन दवाओं के शुरुआती नतीजे भी हिम्मत देते हैं। कुछ दवाओं की डोज कोरोना वायरस के मरीजों को दी गई तो उनकी तबीयत में सुधार देखने को मिला है। हालांकि ये सभी नतीजे शुरुआती हैं और पुख्ता तरीके से इनकी पड़ताल के बाद ही अप्रूवल मिल पाएगा
कोरोना से लड़ाई में अबतक की सबसे प्रभावी दवा
कोरोना से लड़ाई में अबतक की सबसे प्रभावी दवा Remdesivir बताई जा रही है। अमेरिका में इसके थर्ड स्टेज की टेस्टिंग में पॉजिटिव रिजल्ट्स आए हैं। कैलिफोर्निया की दवा कंपनी गिलीड साइंसेज ने कहा है कि शुरुआती रिजल्ट्स बताते हैं कि ‘रेम्डेसिविर’ दवा की 5 दिन की खुराक के बाद COVID-19 के मरीजों में से 50 प्रतिशत की हालत में सुधार हुआ। उनमें से आधे से अधिक को दो सप्ताह के भीतर छुट्टी दे दी गई। थर्ड स्टेज की टेस्टिंग के बाद ही दवा को अप्रूवल मिलता है। ‘रेम्डेसिविर’ दवा को हालांकि विश्व में अभी कोई मंजूरी या लाइसेंस नहीं मिला है और न ही कोविड-19 के उपचार में यह अभी तक सुरक्षित या प्रभावी साबित हुई है। ‘रेम्डेसिविर’ को इबोला के इलाज के लिए विकसित किया गया था। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह वायरस को शरीर के भीतर अपने क्लोन बनाने से रोक सके।
Favipiravir टैबलेट्स का टेस्
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स को कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड मरीजों पर Favipiravir टैबलेट्स का टेस्ट करने की परमिशन मिल गई है। कंपनी ने कहा कि उसने इस दवा के लिए कच्चा माल (API) खुद तैयार किया है। इसके अलावा, दवा का फॉम्युलेशन भी उसी ने डेवलप किया है। फैविपिराविर एक एंटी-वायरल मेडिसिन है। इंफ्लूएंजा वायरस के खिलाफ यह दवा कारगर रही है। जापान में इंफ्लूएंजा वायरस के इलाज के लिए इस दवा के उपयोग की अनुमति है। पिछले कुछ महीनों में चीन, जापान और अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों पर इस तरह के कई प्रायोगिक परीक्षण किए गए हैं। इस दवा को चीन में मंजूरी मिल चुकी ह
भारत के कुछ राज्यों में प्लाज्मा थेरपी से अच्छे नतीजे आए हैं। अब ट्यूबरक्यूलोसिस (TB) की दवा BCG यानी Bacillus Calmette-Guerin से कोरोना के इलाज की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। अमेरिका के हॉफकिन रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिक महाराष्ट्र के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (एमईडी) के साथ मिलकरक्लिनिकल ट्रायल की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि शुरुआती टेस्ट्स में BCG कॉन्सेप्ट के नतीजे बेहतर आए हैं, इसीलिए इसके परीक्षण की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं।
और भी कई दवाओं से उम्मीद