ग्वालियर / वरिष्ठ पत्रकार व देशबन्धु के ग्वालियर ब्यूरो प्रमुख राजेन्द्र श्रीवास्तव का निधन हो गया है। वे कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। वे चार दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। पत्रिकारिता जगत में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं व वरिष्ठता को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने उन्हें राज्यस्तरीय पुरस्कार भी प्रदान किया था। वे पत्रकारों के लिए समर्पित संगठन श्रमजीवी पत्रकार संघ से भी लंबे समय से जुड़े रहे और वर्तमान में भी प्रदेश पदाधिकारी की जिम्मेदारी थी। सहज सरल सहज कार्यव्यक्तित्व के धनी राजेन्द्र जी बेहद मृदभाषी होने के साथ साथ पत्रकार कल्याण से जुड़ी गतिविधियों व कार्यक्रमों में हमेशा सक्रीय रहते थे। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। श्रमजीवी पत्रकार संघ,मध्यप्रदेश पत्रकार संघ,ग्वालियर प्रेस क्लब सहित तमाम पत्रकार संगठनों ने राजेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
कोरोना ने छीना एक और वरिष्ठ पत्रकार, नहीं रहे राजेन्द्र श्रीवास्तव
RELATED ARTICLES