Homeमध्यप्रदेशकोरोना संकटकाल के दुष्परिणाम : एक ऐसी ह्रदयविदारक घटना जिसने स्तब्ध कर...

कोरोना संकटकाल के दुष्परिणाम : एक ऐसी ह्रदयविदारक घटना जिसने स्तब्ध कर दिया हर किसी को

ग्वालियर /कोरोना संकटकाल के दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं बेरोजगारी और अभावों से परेशान लोग आत्महत्या की हद तक जाने को मजबूर हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर अंचल में ऐसी ही एक ह्रदयविदारक घटना ने पूरे देश को झगझोर कर रख दिया है। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दबोह थाना इलाके के ग्राम अंधियारी में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक राजेश रजक(42) ने अपनी तीन बेटियों अनुष्का(10), चाइना(8) और संध्या को रस्सी से बांधा और फिर उनके साथ कुंए में कूद गया। सुबह जब ग्रामीणों ने कुंए में लाशें देखी तो पुलिस को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि राजेश की तीन बेटियां और एक बेटा था। वह मुंबई में मजदूरी करता था और लॉकडाउन में वापस घर आ गया था। इस उसके और पत्नी सुमन के बीच आपसी मतभेद होने लगे, राजेश के मुंबई से लौटने के बाद उसकी पत्नी आए-दिन झगड़ा करने लगी थी। ये भी पता चला है कि परिवार और गांव के लोगों ने राजेश की पत्नी को समझाने की कोशिश भी की थी लेकिन इसका उस पर कोई असर नहीं हुआ। इससे परेशान होकर राजेश ने यह कदम उठा लिया। यह बात सामने आ रही है कि कल रात फिर दोंना के बीच विवाद हुआ था।
इसके बाद राजेश आधी रात को तीनों बेटियों को लेकर कुंए के पास पहुंचा और उन्हें अपने साथ बांधकर कूद गया। सुबह जब ग्रामीणों ने कुंए के अंदर तैरती लाशें देखीं तो वे घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तीन बच्चियों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी राजेश की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments