महाकुम्भ में सोशल मीडिया पर सनसनी बनी मोनालीसा भोसले ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मोनालीसा कह रही हैं की उसको जनता ने परेशान करके रख दिया है। वह मेले में माला की बिक्री नहीं कर पा रही है। लोगों के परेशान करने से उसके पिता उसे यहां से हटाना चाहते हैं। पहली बार महाकुम्भ में आई मोनालिसा यहां रहना चाहती है।
महाकुंभ में माला बेचने के लिए इंदौर से आई मोनालिसा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल तो है ही अब वह विदेशी अखबार की सुर्खियां भी बन गई है। पिछले दिनों खाड़ी देश के एक प्रतिष्ठित अखबार ने भी मोनालिसा की लोकप्रियता का समाचार प्रकाशित किया। मोनालिसा के कई रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं, जो अलग-अलग फिल्मी गीतों के साथ बनाए गए हैं। मोनालिसा भोसले नाम की इस लड़की की तुलना लोग सोशल प्लेटफॉर्म पर मोनालिसा के चित्र से करने लगे हैं।
वह अपने माता- पिता और चार भाई बहनों के साथ महाकुम्भ में माला बेचकर चार पैसे कमाने आई। अब स्थिति ऐसी हो गई है कि सड़क पर निकलते ही लोग उसके पीछे पड़ जा रहे हैं। उसने मास्क और चश्मा पहनकर माला बेचने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पहचान लिया। इसके चलते 16 साल की मोनालिसा को शिविर में कैद कर दिया गया है। उसके पिता कहते हैं कि सेल्फी लेने के लिए भीड़ उसका पीछा करने लगती है, इसलिए वह बाहर नहीं निकल रही है।
मोनालिसा के इंस्टाग्राम एकाउंट पर 1.35 लाख फालोअर हो गए है। हाल ही में बनाया गया उसका यू ट्यूब चैनल भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। कौशांबी के एक ब्यूटी पार्लर में मोनालिसा के हुए मेकअप का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उसके महाकुम्भ छोड़कर इंदौर जाने की भी खबर तैर रही है।