लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मोदी का परिवार कैंपेन चलाया था. इसके तहत सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि वो सभी लोग अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म्स से ‘मोदी का परिवार’ हटा सकते हैं. उधर प्रधानमंत्री की इस अपील के पीछे की वजह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि आर एस एस में व्यक्ति नहीं संगठन को महत्वपूर्ण माना जाता है और यही वजह है कि संघ की नाराजगी को दृष्टिगत रखते हुए मोदी को लोगों से मोदी का परिवार नामक स्लोगन हटाने की अपील की है। उल्लेखनीय है किर यह चर्चा भी गर्म है कि इसबार लोकसभा चुनाव में विविध कारणों के चलते संघ ने भाजपा के लिए काम नहीं किया इस कारण भाजपा को आशातीत सफलता नहीं मिली ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ‘मोदी का परिवार’ हटा सकते हैं और अपना नाम बदल सकते हैं, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है.
बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ चुनावी कैंपेन लॉन्च किया था. इसके साथ ही ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया था. पीएम मोदी ने वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था कि मेरा भारत, मेरा परिवार. इसके बाद बीजेपी नेताओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो को बदल दिया था.