Homeप्रमुख खबरेंक्या सिंधिया के सामने चुनाव लड़ने से डर रहे हैं दिग्गी राजा...

क्या सिंधिया के सामने चुनाव लड़ने से डर रहे हैं दिग्गी राजा ?

प्रवीण दुबे

क्या सिंधिया के सामने चुनाव लड़ने से डर रहे हैं दिग्विजय सिंह ? इतना ही नहीं मध्यप्रदेश की तमाम हाई प्रोफाइल सीटों पर कांग्रेस को मनमाफिक उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं ?  कांग्रेस की तीसरी लिस्ट से मध्यप्रदेश के गायब रहने के बाद अब यह सवाल हर किसी की जुबान पर हैं।

गुरुवार को यह तय माना जा रहा था कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद मध्यप्रदेश की शेष बची सीटों के नाम शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे खुद जीतू पटवारी ने दोपहर मीडिया के सामने यह बात कही थी।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक देर शाम तक चलती रही . सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों पर लंबा डिस्कशन  चला लेकिन नाम तय नहीं हो सके . सूत्रों के अनुसार सामने आया है कि दिग्विजय सिंह गुना से सिंधिया के सामने नहीं आना चाहते हैं सूत्रों का कहना है कि इसके कई सारे कारण बताए जा रहे हैं यही वजह है कि अब दिग्विजय  को राजगढ़ से टिकट दी जा सकती है. वहीं गुना से सिंधिया के खिलाफ अरुण यादव को उतारे जाने की खबर है. इसी तरह सूत्रों के मुताबिक, सामने आया है कि झाबुआ से कांतिलाल भूरिया चुनावी मैदान में ताल ठोंक सकते हैं.

यह भी सामने आया है कि, जीतू पटवारी और मीनाक्षी नटराजन इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे. इसके साथ ही 12 से 15 सीटों पर उम्मीदवारी किसकी होगी इसको लेकर भी पार्टी में असमंजस है।

पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पूरे देश की तरह मध्यप्रदेश में भी चल रही जबरदस्त मोदी लहर और पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने की आंधी की वजह से तमाम संभावित उम्मीदवार चुनाव लड़ने को लेकर अनमने हैं। पार्टी हाईकमान के लिए यह बात अब सबसे बड़ी मुसीबत बनती जा रही है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 57 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की तीसरी लिस्ट जारी की गई.लेकिन इसमें मध्यप्रदेश का एक भी नाम शामिल नहीं था। इससे पहले कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 138 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. उसने पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments