Homeप्रमुख खबरेंखत्म हुआ इंतजार NASA ने बताया अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम के अंतरिक्ष से...

खत्म हुआ इंतजार NASA ने बताया अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम के अंतरिक्ष से वापस लौटने की तारीख और समय

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में करीब नौ महीने गुजारने के बाद भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम और बुच विलमोर की पृथ्वी पर वापसी होने जा रही है। इन्हें वापस लाने के लिए अंतरिक्षयात्रियों का एक दल आईएसएस पहुंच गया है। यह बहुप्रतीक्षित वापसी के बारे में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा नेमंगलवार शाम को धरती पर कदम रखेंगे-नासा

नासा का कहना है कि दोनों अंतरिक्षयात्री 18 मार्च यानी मंगलवार शाम को धरती पर कदम रखेंगे। दोनों अंतरिक्षयात्री बीते जुलाई से आईएसएस पर हैं। दरअसल बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत आ गई। इस वजह से दोनों की वापसी टल गई। दिन और समय बता दिया है।

मंगलवार शाम को धरती पर कदम रखेंगे-नासा

नासा का कहना है कि दोनों अंतरिक्षयात्री 18 मार्च यानी मंगलवार शाम को धरती पर कदम रखेंगे। दोनों अंतरिक्षयात्री बीते जुलाई से आईएसएस पर हैं। दरअसल बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत आ गई। इस वजह से दोनों की वापसी टल गई।

भारतीय समयानुसार सुबह 3:27 बजे होगी वापसी

नासा के मुताबिक फ्लोरिडा तट पर अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ये यान मंगलवार शाम लगभग 5:57 बजे (भारत में 19 मार्च, बुधवार तड़के 3:27 बजे) आएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments