ग्वालियर/ ग्वालियर वासियों का अब अयोध्या में श्री राम के दर्शन करने के लिए इंतजार खत्म हो गया है। ग्वालियर से दो मार्च को अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन के चलने से ग्वालियरवासियों को अयोध्या जाने के लिए आसानी होगी। अब ग्वालियर एवं आसपास के रहवासी अयोध्या में जाकर श्रीराम के दर्शन कर सकते हैं। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने दी।
श्री चौधरी ने बताया कि 2 मार्च को भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या के लिए ग्वालियर से विशेष ट्रेन चलेगी जिसमें ग्वालियर एवं आसपास के रहवासी भगवान श्री राम के दर्शन हेतु जा सकेंगे।इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर जिला महामंत्री विनोद शर्मा को इसका प्रभारी बनाया गया है, जो जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में बैठकर यात्रा का रजिस्ट्रेशन करेंगे। जिन लोगों को भगवान श्री राम के अयोध्या में भव्य मंदिर के दर्शन करने हैं, वह इसके लिए ज्यादा से ज्यादा भाजपा जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
खुश खबरी : ग्वालियर वासियों के लिए इस दिन रवाना होगी आस्था स्पेशल ट्रेन
RELATED ARTICLES