Homeग्वालियर अंचलगंगा दशहरा पर 207 खंडित प्रतिमाओं का हिन्दू महासभा करेगी गंगा में...

गंगा दशहरा पर 207 खंडित प्रतिमाओं का हिन्दू महासभा करेगी गंगा में विसर्जन,पूजन के साथ रवाना

ग्वालियर / श्रद्धा पर्वत हनुमान टेकरी ग्वालियर में देवश्री महेश नवमी के अवसर पर हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमाओं को लेकर हिन्दू महासभा ने  सराहनीय कार्य किया आज खंडित देव प्रतिमाओं को लेकर “ धर्म रथयात्रा “का पूजन नगर निगम के आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने   किया और धार्मिक विधिविधान से गंगाजी के लिए रवाना किया। इस अवसर पर
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने कहा कि श्रद्धा पर्वत पर सुरक्षित प्रतिमाओं के लिए भव्य मंदिर स्थल चयनित किया गया है विजयदशमी तक मंदिर में देव प्रतिमाओं की स्थापना कर दी जायेगी ।हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज  ने कहा कि ग्वालियर में सौहार्द पूर्ण वातावरण के लिए हिन्दू महासभा हमेशा प्रयास रत है ।शहर में खंडित देव प्रतिमाओं को हम गंगा जी सोरों में विर्सजन करने के लिए हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी,
प्रदेश प्रवक्ता हरीदास अगवाल,संभागीय महामंत्री मनोज जाटव अंकित सक्सेना दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं ।
गंगा दशहरा पर सोरों गंगा जी में 207 खंडित देव प्रतिमाओं को वैदिक मन्त्रों के साथ विर्सजन करेंगे ।हमें अपने देवी देवताओं का अपमान असहानीय है ।
धर्म रथयात्रा श्रद्धा पर्वत से नाका चदवदनी,वीर सावरकर मार्ग,अचलेशवर मंदिर,सनातन धर्म मंदिर से हिन्दू महासभा भवन दौलतगज लश्कर,हनुमान मंदिर महाराज बाड़े श्री राममदिर फालका बाज़ार से रामदास घाटी,बहोडापुर,ट्रांसपोर्ट नगर,पुरानी छावनी से मुरैना,धौलपुर,आगरा से सोरों गंगा जी रवाना किया गया ।कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए 20 जून को गंगा दशहरा पर प्रात: काल सोरों गंगा जी में 207 खंडित देव प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा ।
हिन्दू महासभा एवं नगर निगम ग्वालियर द्वारा विर्सजन के “ धर्म रथयात्रा “ में श्रद्धा पर्वत के मुख्य व्यवस्थापक राकेश जादौन,सोनू कुशवाहा नगर निगम अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव,नोडल अधिकारी प्रेम कुमार पचौरी, हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सैन, प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा, संभागीय अध्यक्ष पवन गुप्ता, संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल, लोकेश शर्मा,ज़िला महामंत्री मोहन सिंह बघेले,रामनिवास,बँटी गुजर,सुनील शर्मा ,नरेंद्र जाटव,मलखान सोनी,गजेंद्र सिंह,देवेश सिंह,महिला हिन्दू महासभा की ज़िला संयोजिका आरती सूर्यवंशी,ममता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments