गूँजेंगे आजादी के तराने और बरेदी एवं बधाई लोक नृत्य की प्रस्तुति भी होगी
नरसिंहपुर से आ रहे 15 लोक कलाकार देंगे बरेदी व बधाई नृत्य की प्रस्तुति
भोपाल के संदीप शर्मा सुनाएंगे देश भक्ति गीत, पुलिस बैण्ड की भी होगी प्रस्तुति
ग्वालियर / गणतंत्र के महापर्व 26 जनवरी की सांध्य बेला में संगीतधानी ग्वालियर में लोकतंत्र का लोकोत्सव “भारत पर्व” के तहत देशभक्ति के तराने गूँजेंगे। वहीं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत बुंदेलखण्ड व बघेलखण्ड का प्रसिद्ध बरेदी व बधाई लोकनृत्य की प्रस्तुति भी जाने-माने कलाकार देंगे। रंगारंग भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी को सायंकाल 6:00 बजे श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला स्थित फैसिलिटेशन सेंटर प्रांगण में शुरू होगा।
इस आयोजन में शिवशक्ति कला संस्था करेली नरसिंहपुर से आ रहे 15 लोक कलाकार श्री रिंशु पाटकर के निर्देशन में बरेदी व बधाई लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे । साथ ही भोपाल के श्री संदीप शर्मा के निर्देशन में पाँच सदस्यीय दल देशभक्ति के तराने प्रस्तुत करेगा। भारत पर्व के इस आयोजन में पुलिस बैण्ड की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र होगी। कार्यक्रम में रमन शिक्षा समिति से जुड़े कलाकारों द्वारा भी देशभक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किये जायेंगे।