Homeग्वालियर अंचलगर्मी में नहीं आ रहा पानी तो इन नंबरों पर दर्ज कराएं...

गर्मी में नहीं आ रहा पानी तो इन नंबरों पर दर्ज कराएं शिकायत

पेयजल समस्या के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम गठित

ग्वालियर / गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की समस्या के दृष्टिगत परिक्षेत्र स्तर पर पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण हेतु नियंत्रण प्रकोष्ठ (कंट्रोल रूम) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0751-4031502 है। कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक यंत्री श्री राजीव गुप्ता को बनाया गया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम में प्रात: 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक टेलीफोन ऑपरेटर श्री सप्रीत मिश्रा और दोपहर 2.30 से रात्रि 9 बजे तक टेलीफोन ऑपरेटर श्री शेर सिंह को पदस्थ किया गया है। कंट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारी दूरभाष पर प्राप्त शिकायतें रजिस्टर में अंकित कर संबंधित खंड कार्यालय को तत्काल सूचित कर समस्या का निराकरण सुनिश्चित करायेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments