HomeBreakingगर्मी से तिलमिलाया मध्यप्रदेश का चम्बल बुंदेलखंड यहां देखिए देश के 10...

गर्मी से तिलमिलाया मध्यप्रदेश का चम्बल बुंदेलखंड यहां देखिए देश के 10 सबसे गर्म शहरों का तापमान

प्री-मॉनसून सीजन का तीसरा महीना मई भी बीतने को है। अब देश भर में गर्मी अपने चरम पर पहुँच गई है। 

मई के पहले पखवाड़े में भी देश के कई राज्यों में व्यापक प्री-मॉनसून वर्षा हुई जिसके चलते तापमान में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही थी। लेकिन अब देश भर में ज़्यादातर जगहों पर आसमान साफ और मौसम शुष्क है जिसके चलते तापमान बढ़ने लगा है। कई जगहों पर पारा रिकॉर्ड तोड़ रहा है। कई राज्य अब भीषण लू की गिरफ्त में आ गए हैं।

दिल्ली, लखनऊ, ग्वालियर चम्बल बुंदेलखंड के तमाम शहरों, राजस्थान के चुरू जयपुर, गुरुग्राम समेत देश के कई बड़े शहरों में आसमान से आग बरस रही है.

मध्य प्रदेश बेहाल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल में पारा 46 डिग्री के पार है. सिर्फ ग्वालियर नहीं, प्रदेश के छत्तरपुर जिले में भी गर्मी कहर बरपा रही है. पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में खुले आसमान के नीचे 5 मिनट खड़ा होना भी चुनौती बन गया है.आज यानी मंगलवार को भी इन शहरों का अधिकतम तापमान 45 और 47 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. आईएमडी ने उत्तर भारत के लिहाज से 26 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान जब लू का प्रकोप अपने चरम पर हो सकता है.

दिल्ली,मध्यप्रदेश राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिन से जबरदस्त गर्मी है और कहीं-कहीं तो तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक जा रहा है. आईएमडी के मुताबिक रेड अलर्ट की चेतावनी लोगों को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक घरों से नहीं निकलने की सलाह के साथ जारी की गई है जिस समय लू का प्रकोप चरम पर होगा.

अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगा गर्मी का कहर

आईएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश,  मध्य प्रदेश और विदर्भ में कुछ हिस्सों में लू चल सकती है वहीं कुछ स्थानों पर प्रचंड लू के थपेड़े महसूस किएजा सकते हैं. अगले दो-तीन दिन में पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में कुछ-कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है.

धौलपुर में 46 डिग्री के पार

राजस्थान के धौलपुर में भी गर्मी लोगों की अग्निपरीक्षा ले रही है. सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री पहुंच गया. गर्मी इतनी बढ़ गई है कि लॉकडाउन के ढील के बाद भी लोग दिन में घर के बाहर कदम रखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे.

राजस्थान में सोमवार को दिन का सर्वाधिक तापमान चूरू में 47.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया, वहीं उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद सबसे गर्म रहा जहां तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे गर्म शहर रहा राजस्थान का चुरू जहां अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मध्य भारत के राज्यों में तापमान में फिर से वृद्धि शुरू हो गई है। गर्म शहरों की टॉप टेन सूची में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगना के शहर भी शामिल हैं।

देश के 10 सबसे गर्म स्थानों पर दर्ज किया गया तापमान नीचे टेबल में देख सकते हैं

साभार: skymetweather.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments