ग्वालियर / शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में मप्र कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंत्री बालेंदू शुक्ला, पूर्व सांसद रामसेवक बाबू, विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज फूलबाग स्थित राष्ट्रपिता महात्मां गाधी जी की प्रतिमा के समक्ष प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा एवं हजीरा मंडी के सब्जी कारोबारीयों को गिरफ्तार करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दिया। कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति में बताया गया कि धरने में सीपीआई, सीपीएम, किसान मोर्चा ने पहुंचकर डाॅ. सुनीलम, रामविलास गोस्वामी, अखिलेश यादव ने धरने का समर्थन किया और धरने में उपस्थित सभी ने एक साथ मिलकर निर्णय किया कि अब ग्वालियर मे जो भी भाजपा नेता आएगा उसे काले झंडे दिखाए जांएगे।
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर में हजीरा मंडी में 70 साल से सब्जीयां बेचकर अपना पेट भरने वाले परिवारो की दुकाने उजाड़ने वाली भाजपा सरकार ने इन वर्गो को भुखमरी की कगार पर पहुचंा दिया है आज प्रातः 5.30 पर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर के साथ हजीरा मंडी की तुड़ाई शुरू की तब प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा और मंडी के सब्जी कारोबारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया, यह भाजपा की दमन विरोधी नीति का कांग्रेस खुलकर विरोध करेगी। जिस प्रकार से गरीब वर्ग को बेरोजगार किया जा रहा है और अत्याचार किया जा रहा है, यह तानाशाही नही चलेगी। आज शहर की सड़के टूटी है, गंदा पानी आ रहा है, गंदगी के ढेर लगे हुए है अंधकार का बोलबाला है कोरोना काल और अपराध बढ़ रहा है, इस और भाजपा सरकार, जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन का ध्यान नही है, ध्यान केवल इस बात का है कि हाथ ठेले वाले, सब्जी वालो को कैसे बेरोजगार किया जाए, इन सब्जी विक्रेतांओ के सामने अपने परिवार को रोटी खिलाने के लिए मोहताज हो गई है, एैसा विकास किस काम का कि इसंान हो जाए बेकाम का।
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने पुतला दहन के समय झूमाझटकी करने पर एसआई गोतम के जलने पर उन्हें शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करते हुए कहा कि जब जनआंदोलन में भाजपा सरकार के द्वारा अन्याय किया जाता है एैसे गंभीर समय में पुलिसकर्मियो को भी सूझबूझ काम लेना चाहिए।
प्रशासन भाजपा की गुलामी न करे
शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा, मप्र कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंत्री बालेंदू शुक्ला, पूर्व सांसद रामसेवक बाबू, विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा ने जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन, धरने, प्रदर्शन करना और दमनकारी नीतियों को रोकने के लिए पुतला दहन करना यह राजनैतिक दलो का अधिकार है, भारत आजाद हो चुका है, यह कोई ब्रिटिश हुकुमत नही है जो गरीबो को बेरोजगार बनाएगी, लाठी चलाएगी, प्रशासन को निष्पच्छता से कार्य करना चाहिए, गरीबो को उजाड़ने वाली भाजपा सरकार की गुलामी करने से बचना चाहिए।
धरने में प्रदेश सचिव सहाब सिंह गुर्जर, कार्यवाहक अध्यक्ष अमर सिंह माहोर, चतुर्भुज धनोलिया, आनंद शर्मा, उदल सिंह, जेएच जाफरी, कल्याण सिंह कंसाना, यूवा कांग्रेस अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना, रूचि गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर, तरूण यादव, एनएसयूआई अध्यक्ष शिवराज यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष मुनेन्द्र भदोरिया, राकेश गुर्जर, विनोद कुमार जेन, नवीन भदकारिया, राजेश बाबू, कैलाश चावला, अतुल जेन, अब्दुल हमीद पप्पू, विष्णूकांत शर्मा, संतोश शर्मा थाठीपुर, संजीव दीक्षित, सत्यभान चैहान, माठू यादव, देशराज भार्गव, चेन सिंह राजपूत, पिंकी पंडित, श्रीमती सीमा समाधिया, श्रीमती वीणा भारद्वाज, आकाश तौमर, विष्णूकांत शर्मा, पीपी शर्मा, नाजिम खान, लल्लू खटीक, अरविंद पाल, रविन्द्र चैहान, रानू शर्मा, रचना कुशवाह, वर्षा कुशवाह, घनश्याम गुडशैले, अशोक तरेटिया, बृजमोहन दिवाकर, धर्मेन्द्र वर्मा, राजू भदोरिया, मुकेश चैरसिया, गोरव शर्मा, सोहिल खान, हिमांशु कुलश्रेष्ठ, मेहरवान यादव, आनंद कुशवाह, आकाश तौमर, भैयालाल भटनागर, मेहबूब खां चेनवाले, वीरेन्द्र यादव, ताहिर पठान, मोनू सोलंकी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।