राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी जज साहब को श्रद्धांजलि।
गहोई समाज के न्यायाधिकरण प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुंदर लाल गुप्ता का विगत दिवस आकस्मिक देहावसान हो गया । श्री गुप्ता रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज थे एवं परिजन माधव नगर में निवास करते हैं। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के काठिल, महामंत्री आलोक टिकरया, उपकोषाध्यक्ष महादेव नीखरा ,पूर्व राजनेतिक प्रकल्प अध्यक्ष धर्मेन्द्र बड़ेरिया शामिल थे।सभी ने जज साहब के निधन को समाज की अपूरणीय क्षति बताया।