Homeमध्यप्रदेशगुरुद्वारे पहुंचे सिंधिया बचते दिखे लखीमपुर की घटना व राजनीतिक चर्चा से...

गुरुद्वारे पहुंचे सिंधिया बचते दिखे लखीमपुर की घटना व राजनीतिक चर्चा से कहा धार्मिक कार्यक्रम में आया हूं धार्मिक ही बात होगी

ग्वालियर किला स्थित गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ के 400 वर्ष पूरे होने पर चल रहे तीन दिवसीय महोत्सव में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. पहुंचे और गुरुद्वारा पहुंचकर सबसे पहले  गुरु के दरबार में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। संगतों से मुलाकात की।

इस अवसर पर राजनीति से सिंधिया राजनीति से दूर पूरी तरह धार्मिक नजर आए।   जब मीडिया ने सिंधिया से गुरुद्वारा और कार्यक्रम के संबंध में बात की तो उन्होंने खुलकर बात की, लेकिन जब मध्य प्रदेश में उपचुनाव या लखीमपुर खीरी पर बात करना चाहिए तो वह यह कहकर आगे निकल गए कि धार्मिक कार्यक्रम में आया हूं धार्मिक ही बात होगी।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया बोले कि जब भी 400 साल पुराने गुरु गोबिंद सिंह जी के 52 राजाओं को मुक्त कराने की घटना का दृश्य देखता हूं, तो भावुक हो जाता हूं। आयोजन के संबंध में कहा कि यह बहुत ऐतिहासिक पर्व है। ग्वालियर, सिख समाज के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए बड़ा आयोजन है।। गुरुद्वारा से कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सिंधिया जयविलास पैलेस पहुंचे ।यहां से वह सीधे एयरपोर्ट जाएंगे और दिल्ली केलिए रवाना हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments