ग्वालियर /मास्क न लगाए जाने को लेकर चर्चा में रहे मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को आज एकबार फिर मास्क लगाने की नसीहत का सामना करना पड़ा। मजे की बात यह है की इस नसीहत के बावजूद मिश्रा ने मास्क नहीं पहना ।
यह वाकया लगभग अर्धरात्रि को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर घटित हुआ। डॉ नरोत्तम मिश्रा भोपाल जाने के लिए अपने समर्थकों की फौज के साथ स्टेशन पहुंचे थे। उधर उसी वक्त जी टी एक्सप्रेस से प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का ग्वालियर आगमन हुआ डॉ मिश्रा और उनका आमना सामना हुआ आदत के मुताबिक नरोत्तम के चेहरे से हमेशा की तरह मास्क गायब था। यह देखकर यशोधरा राजे ने उन्हें मास्क पहनने की नसीहत दे दी। यह देख श्री मिश्रा ने मुस्कराते हुए जेब में रखा मास्क दिखाया । इसी के साथ यशोधरा स्टेशन से निकल गईं और श्री मिश्रा ट्रेन की ओर बढ़ चले गौर करने वाली बात यह थी की उन्होंने यशोधरा की मास्क पहनने की नसीहत को हवा में उड़ा दिया।
यहां बताना उपयुक्त होगा की लगभग एक पखवाड़े पूर्व नरोत्तम मिश्रा जब इंदौर आए, तो यहां 4 घंटे तक अलग-अलग सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए। इनमें खासी भीड़ भी रही, लेकिन मंत्री कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखे। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बेहिचक कह दिया, ‘मैं कभी मास्क नहीं पहनता। मैं यहां क्या, किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता। इससे क्या होता है। मैं तो कभी मास्क पहनता ही नहीं हूं।’
सवाल उठे तो बोले- सांस की तकलीफ है
गृह मंत्री ने बाद में अपनी सफाई में कहा- सांस लेने में तकलीफ की वजह से कभी-कभी मास्क नहीं लगाता हूं। मैंने कई कार्यक्रमों में मास्क लगाया है। प्रदेश के लोगों से अपील है कि वे भी मास्क लगाएं और कोविड नियमों का पालन करें।
इससे पहले मास्क को लेकर उड़ाया था मजाक
गृह मंत्री का कुछ दिनों पहले अपने ही चेहरे की फोटो वाला मास्क पहनने का वीडियो वायरल हुआ था। मास्क को देखकर नहीं लगता था कि उनके चेहरे पर कुछ है। इससे पहले कांग्रेस ने उन्हें मास्क पहनाने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। मिश्रा ने इस पर कहा था कि आप लोगों ने मेरे गले में एक गमछा देखा होगा। यह तीन लेयर में है। इसे ही पहनता हूं।