Homeमध्यप्रदेशगोडसे की पूजा के बाद अब हिन्दूमहासभा ने तैयार कराई नारायण आप्टे...

गोडसे की पूजा के बाद अब हिन्दूमहासभा ने तैयार कराई नारायण आप्टे की मूर्ति, गांधी हत्या में हुई थी फांसी

हिन्दू महासभा का ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन 28 को होगा ,गाँधी वध में फॉसी हुई हुतात्मा नारायण आप्टे की
मूर्ति बनी,

गांधी हत्या के प्रमुख अपराधी जिन्हें फांसी दी गई थी नाथूराम गोडसे व नारायण आप्टे

ग्वालियर / गांधी हत्या के अपराधी नाथूराम गोडसे की पूजा अर्चना करने के बाद अब हिन्दूमहासभा ग्वालियर द्वारा गांधी हत्या में फांसी पा चुके नारायण आप्टे की मूर्ति तैयार कराई गई है हिन्दूमहासभा नेताओं ने नारायण आप्टे को हुतात्मा बताते हुए उनकी मूर्ति भी स्थापित करने की पूरी योजना बना ली है,हिन्दू महासभा की बृहद बैठक 7 सितंबर मंगलवार को सुबह ठीक 11 बजे हिन्दू महासभा भवन दौलतगज लश्कर में ज़िलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता हरीदास अगवाल जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक में कमरतोड़ महंगाई नगर निगम चुनाव ,हिन्दू महासभा की ज़िला का पुर्नगठन पर तथा हिन्दू महासभा की सदस्यता अभियान, गंगा जी में विर्सजन की देव प्रतिमाओं के बाद बची मूर्तियों की स्थापना,आगामी हिन्दू त्योहारों पर पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था करने,देश की आज़ादी में हिन्दू महासभा के द्वारा किये कार्य जो आजतक कॉंग्रेस दबाती रही उसे जनता के बीच लाना,ग्वालियर में हिन्दू महासभा के प्राचीन संस्थापक सदस्य श्री रामचंद्र करकरे जी का कार्यालय हिन्दू महासभा भवन दौलतगज में चित्र का अनावरण तिथि का निर्धारण,वीर सावरकर सरोवर, टाउन हॉल महाराज बाड़े को खोलने से लेकर संगठन को बलशाली बनाने सभी बैठक में आये मुद्दे को लेकर विचार विमर्श किया ।9 को सुबह 11 बजे वीर सावरकर सरोवर पर हिन्दू महासभा का सदस्यता अभियान शुभारंभ किया जायेगा ।तथा आगामी 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर हिन्दू महासभा का ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन हिन्दू महासभा भवन दौलतगज लश्कर पर आयोजित होगा ।सभी सदस्यों को हुतात्मा नाथूराम गोडसे के साथ बलिदान हुए हुतात्मा नारायण आप्टे की मूर्ति ग्वालियर के शिल्पकारो द्वारा बनाने की बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि देश का विभाजन कॉंग्रेस की देन हैं जिसके कारण दस लाख हिन्दूओ का बलिदान हुआ हज़ारों माता बहिनों को बेइज्जत किया गया ।कॉंग्रेस ने देश की आज़ादी में हिन्दू महासभा के किये कार्यों को जनता के बीच नहीं आने दिया ।बैठक का संचालन लोकेश शर्मा ने किया ।बैठक में डॉ जयवीर भारदाज,हरीदास अगवाल,लोकेश शर्मा,मोहन सिंह बघेले,किशोर माहोर,आनन्द माहोर,धर्मेंद्र बरेलिया,कुलदीप दुबे,अनूप सिकरवार,राकेश भटनागर,संग्राम नायक,मनोज बरैया सहित निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किए ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments