नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाकर उनकी पूजा अर्चना करने वाले कट्टर हिंदूवादी देशभक्त राजनीतिक दल हिन्दू महासभा ने अब गांधी हत्या काण्ड में आजीवन कारावास की सजा भुगतने वाले डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का ऐलान किया है।
डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे जी को देंगे श्रद्धांजलि, अलाव जलाएंगे
हिन्दू महासभा ग्वालियर के जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा एवं हिन्दू राष्ट्र सेना के ग्वालियर में संस्थापक परम श्रद्धेय डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे ने देश का विभाजन करने वालों का प्रतिकार करने के उद्देश्य से श्री मोहन दास करमचंद गांधी हत्या काण्ड में आजीवन कारावास की यातनाएं सहन की थी । आज उनकी पुण्यतिथि पर 31 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे हिंदू महासभा भवन दौलतगंज लस्कर पर हिंदू महासभा के प्रदेश के नेता रामबाबू सेन की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी जाएगी। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज सहित अनेकों उन्हें नमन किया जाएगा। वहीं हिन्दू महासभा भवन में हुतात्मा नाथूराम गोडसे मंदिर बनाने में प्रमुख सहयोगी रात्रि में अलाव जलाकर डॉ परचुरे जी को नमन करेंगे।सभी राष्ट्रभक्त प्रेमी समय पर उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए आवश्यक रूप से उपस्थित रहैं।