HomeVideoगोली चलाते बदमाशों का वीडियो वायरल बाल बाल बचा दुकानदार

गोली चलाते बदमाशों का वीडियो वायरल बाल बाल बचा दुकानदार

मुरैना / मुरैना  के अंबाह थाना क्षेत्र के हाथी गड्ढा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर ठंडी बीयर न देने पर बेखौफ बदमाशों ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर  फायरिंग करके सनसनी फैला दी अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है।तन बाइक सवार बदमाशों ने सेल्स मैन से ठंडी बियर मांगी की और अधियानुमा कट्टे से की फायरिंग की बदमाश ने सेल्समैन विनोद शिवहरे को निशाना बनाया सेल्समैन विनोद शिवहरे ने फ्रीज के पीछे छिपकर जान बचाई फायरिंग में सेल्समैन की जान बाल बाल बची गोली फ्रिज में लगी है।

फायरिंग करने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश  फरार हो गए फायरिंग की घटना दुकान में लगे  सीसीटीवी कैमरे में  कैद हुई है सीसीटीवी कैमरे में बदमाश फ्रिज के पीछे छिपे सेल्समैन विनोद शिवहरे को निशाना बनाते हुए फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है

अंबाह थाना पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments